कर्ज उतारने के लिए भगवान शिव जी की कृपा भी बहुत असरदार है कृपया करें उपाय :-
कर्ज उतारने के लिए शिव जी की कृपा भी बहुत असरदार है. कर्ज मुक्ति के लिए मंगलवार को शिव मंदिर जाकर दूध और जल से शिवलिंग का अभिषेक करें. साथ ही, ऋण मुक्ति दिलाने वाले मंत्र ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: का कम से कम 108 बार जाप करें.
ज्योतिष के अनुसार बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबाल लें और घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से कुछ ही दिन में कर्ज खत्म हो जाएगा.
अगर कर्ज उतरने का नाम नहीं ले रहा, तो रात को एक उपाय कर लें. रात को एक बर्तन में जौ भरकर सिर के पास रखकर सो जाएं और अगले दिन स्नान के बाद गरीबों में बांट दें. इससे न सिर्फ कर्ज उतर जाएगा बल्कि आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाएगी!!
पंडित विजय खेडवाल
अक्षय पात्र पुजन सामग्री
#panditvijaykhedwal
📱9351288607


