ज्योतिष के अनुसार तेल या घी गिरना इस बात का संकेत होता है कि आपका बुरा समय आने वाला है आज हम आपको ज्योतिष के अनुसार बताते है की इससे बचे कैसे।
दरअसल तेल को शनि ग्रह का प्रतीक माना जाता शनि को न्याय के देवता माना जाता है इसलिए अगर गलती से तेल गिरा है तो आपके कार्यों में बाधाएं आने लगती है और धन हानि हानि लगती है।
वही घी को बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है और बृहस्पति धर्म के देवता है इसलिए घी गिरने से धर्म की हानि होती है इस वजह से घर के सदस्यों के बीचक्लेश होने लगता है अगर अनजाने में आपसे घी या तेल गिर गया है तो उसे उसी बर्तन में उठाकर ना रखें जिससे वह गिरा है और ना ही उसका इस्तेमाल करें।
ऐसा करने से आपकी हर काम में बाधा आएगी और गिरा हुआ घी वापस उसी बर्तन में डालने इस्तेमाल करने से घर में गरीबी का निवास होता है तेल गिरने का दोष हटाने के लिए रोटी या चावल तेल लगा ले और इसे किसी जानवर को खिला दे।