छोटे छोटे टोटके करने से घर में किसी चीज का अभाव नहीं रहता

हर परिवार की कामना होती हैं कि उनके घर में कभी भी किसी भी प्रकार की समस्यां हो ही नहीं, इसके लिए परिवार के सभी सदस्य मिल जुलकर प्रयासरत भी रहते हैं, किसी परिवार के प्रयत्न सफल होते हैं तो किसी के नहीं, और जिनके सफल हो जाते हैं उनके घर में सुख शांति के साथ धन की भी कमी कभी नहीं रहती ।

1- तंत्र शास्त्र व वास्तु में मोरपंख को अत्यंत शुभ और चमत्कारिक माना गया है, साथ ही इसे भाग्य का दरवाजा खोलने वाला भी माना जाता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि घर में मोरपंख का गुच्छा नहीं, बल्कि 1 से 3 ही मोरपंख रखने से घर की सब प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं ।

2- गोमती चक्र-यह एक पत्थर होता है जो दिखने में साधारण लगता है लेकिन चमत्कारिक होता है, गोमती नदी में मिलने के कारण इसे गोमती चक्र कहते हैं, गोमती चक्र के घर में होने से व्यक्ति के ऊपर किसी भी प्रकार की शत्रु बाधा नहीं रहती है, अपने घर में गोमती चक्र को सिंदूर की डिब्बी में रखना चाहिए, 11 गोमती चक्र लेकर उसे पीले वस्त्रों में लपेटकर तिजोरी में रखने से घर में बरकत बनी रहती है ।


3- किसी भी पूर्णिमा या अमावश्या तिथि के दिन रात्रि में 11 बजे के बाद पानी वाला एक छोटा नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें, एवं दीपावली के दूसरे दिन किसी नदी में इसे विसर्जित कर दें, ऐसा करने से माता महालक्ष्मी लंबे समय तक आपके घर में निवास करती हैं, विसर्जित करने के बाद दूसरा नारियल तिजोरी में रख सकते हैं, इससे घर में धन तथा समृद्धि बनी रहती है, साथ ही कई प्रकार की समस्याएं खुद ही दूर हो जाती हैं ।

4- ज्योतिष में ठोस चांदी के हाथी को घर में रखने का भी चमत्कारिक प्रभाव होता है, इससे राहु – केतु का बुरा प्रभाव नहीं रहता है, साथ ही घर के लोंगो को व्यापार तथा नौकरी में उन्नति होती रहती है, हाथी रखने से घर में शांति तथा सुख समृद्धि बनी रहती है, लेकिन मूर्ति ठोस चांदी की ही होनी चाहिए ।
http://www.panditvijaykhedwal.com/2023/04/blog-post.html
@panditvijaykhedwal
@vijaykhedwal
www.panditvijaykhedwal.com
पंडित विजय खेडवाल नवलगढ़ 9351288607

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top