चीटी या कौए को भोजन देने से मिलेंगा ये लाभ, पूजा-पाठ के नियम,व्यक्ति हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है, Astrology Horoscope Predictions

चीटी या कौए को भोजन देने से मिलेंगा ये लाभ :-

सनातन संस्कृति में जानवरों का भी बहुत महत्व है. इस धर्म में हर जानवर को मुख्य माना जाता है. यह जानवर किसी ना किसी देवी-देवता की सवारी भी होते हैं.

हम चीटियों को हर समय नजरअंदाज करते हैं, उन्हें पैरों तले कुचल देते हैं. चीटी बहुत ही मेहनती और एकता से रहने वाली जीव है. सामूहिक प्राणी होने के कारण चीटी सभी काम बांटकर करती है.
चीटियों को भोजन खिलाने का महत्व:
– चीटियां दो तरह की होती हैं, लाल और काली. इनमें से लाल को अशुभ और काली को शुभ माना गया है.
– चीटियों को चीनी मिला आटा डालते रहने से व्यक्ति हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है.
– हजारों चींटियों को प्रतिदिन भोजन देने से वे चीटियां आपको पहचानकर आपके लिए अच्छे भाव रखने लगती हैं और दुआ देने लगती हैं.
– चीटियों की दुआ का असर आपको हर संकट से बचा सकता है.
– लाल चींटियों की कतार को मुंह में अंडे दबाए निकलते देखना शुभ है. इससे सारा दिन शुभ और सुखद बना रहता है.

– कर्ज से परेशान लोग चीटियों को चीनी और आटा डालें. ऐसा करने पर कर्ज उतरता है.
किस जानवर को क्या खिलाएं:
– गाय को भोजन रोटी या चारा खिलाने से घर की पीड़ा दूर होगी.
https://youtube.com/@vijaykhedwal
– कुत्ते को भोजन या रोटी खिलाने से आपके दुश्मन दूर रहेंगे.
– कौए को दाना रोटी या भोजन डालने से आपके पितृ प्रसन्न रहेंगे.
– पक्षियों को दाना डालने से व्यापार-नौकरी में लाभ होगा.
– मछली को खिलाने से समृद्धि बढ़ेगी।
https://fb.watch/iXnwhUT6RP/
  Pandit Vijay Khedwal  9351288607

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top