सफलता चाहिए तो अवश्य ध्यान रखें


   

वास्तु और फेंग शुई की कई सारी बातें प्रचलित है। हम लाए हैं सिर्फ 4 बातें जो सफलता की चाहत रखने वाले व्यक्तियों को अवश्य आजमानी चाहिए
 

1. अपने बैठने की जगह के पीछे पहाड़ या दौड़ते घोड़े का चित्र बनाएं। प्रेरणास्पद चित्रों का प्रयोग करें।

 

2. आप जिस बॉक्स, तिजोरी या अन्य वस्तु जिसमें आप रोज की आमदनी के रूप में पैसे रखते हैं, उसमें एक दर्पण या मिरर लगाएं ताकि रुपए या पैसों का प्रतिबिंब उसमें दिखाई दे।
3. हमेशा अपने टेबल या ऊपर की छत से एक डायमंड का क्रिस्टल लटकाकर रखें, जिससे आपके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव न हो सके। आपको फैसला लेने में मदद मिले।
4. गर्म व ठंडे स्वभाव की वस्तुओं को एक के ऊपर एक या साथ-साथ न रखें, जैसे फ्रिज के ऊपर माइक्रोवेव ओवन या टोस्टर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top