अक्सर हम देखते हैं कि किसी दुकान, घर और प्रतिष्ठान के बाहर लोग नींबू और मिर्च लटकाकर रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि घर पर नींबू और मिर्च लटकाने पर बुरी नजर नहीं लगती है पर नींबू मिर्ची लगाने का भी तरीका होता है। यदि इसे सही तरीके से ना लगाए जाए तो इसका असर हमारे घर पर हमारी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है।
नींबू मिर्ची को हमेशा सुबह या शाम के वक़्त लगाए. दोपहर या रात में नींबू मिर्ची लगाना अशुभ होता हैं।
घर के सदस्य द्वारा नींबू मिर्ची लगाना ज्यादा फायदेमंद होता हैं। इसलिए इसे किसी अन्य व्यक्ति या नोकर से ना लगवाए।
इसी तरह गाड़ी में नींबू मिर्ची लगाते समय भी गाड़ी के मालिक को ही ये काम करना चाहिए।
नींबू मिर्च हमेशा घर के मुखय द्वार के बीचो बीच यानी की सेंटर में लगाना चाहिए। यह स्थान नींबू मिर्ची लटकाने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त रहता हैं।
कभी भी सम्पूर्ण घर में नींबू मिर्ची की 3, 7 या 13 लटकन नहीं होनी चाहिए। ये नंबर नींबू मिर्ची के प्रभाव को ख़त्म कर देते हैं।
मंगलवार और शनिवार को नींबू मिर्ची लगाना अत्यधिक शुभ माना जाता हैं। ये दिन बजरंगबली का होता हैं जो कष्टों को हरने और दुश्मनों को दूर भगाने के लिए जाने जाते हैं।
नींबू मिर्ची की एक ही लटकन को घर में 7 दिन से ज्यादा नहीं रखना चाहिए। इसे कम से कम हर 7 दिन में बदलते रहना चाहिए
परामर्श वास्तु शास्त्र वैदिक अनुष्ठान रुद्राभिषेक कालसर्प मंगल दोष पित्र दोष निवारण नवचंडी अनुष्ठान आदि धार्मिक कार्यों के लिए संपर्क करें
📱 9351288607






